प्रसव के बाद प्रसूता की मौत आक्रोशित लोगो ने किया हंगामा
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 September, 2021 21:45
- 607

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 23/09/2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
प्रसव के बाद प्रसूता की मौत आक्रोशित लोगो ने किया हंगामा
बच्ची को जन्म देने के बाद मां की मौत, डाक्टर पर आरोप, दो घंटे तक परिजनों ने काटा बवाल
कौशाम्बी। पिपरी थाना अंतर्गत चायल कस्बा में स्थित सीएचसी में गुरुवार की शाम प्रसव के बाद 25 वर्षीय प्रसूता सरिता देवी पत्नी सुशील कुमार की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले को लेकर आक्रोशित परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे पिपरी इंस्पेक्टर राधेश्याम वर्मा और चौकी प्रभारी आलोक सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। डेढ़ घंटे तक लोगों ने अस्पताल का घेराव किया। उसके बाद शव लेकर घर लौट गए।
थाना चरवा के जानकीपुर गांव निवासी सुशील कुमार पुत्र भगवती प्रसाद मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। करीब पांच वर्ष पहले सुशील की शादी कोखराज थाना के सैता गांव निवासी पितंबर लाल की बेटी सरिता देवी (25) के साथ हुई थी। इन दिनों सरिता अपने ससुराल में ही थी। गुरुवार की सुबह सरिता देवी को प्रसव पीड़ा हुई। पत्नी को लेकर सुशील कुमार सास छोटकी चाची समेत समय करीब आठ बजे चायल सीएचसी पहुंचा जहां पर उसका इलाज चल रहा था। इस बीच समय करीब दो बजे दोपहर सरिता देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया। सुशील के मुताबिक तभी प्रसव कराने वाली स्टाप नर्स से रुपये को लेकर झिकझिक हुई आरोप है कि वह खुशी से न्योछावर के तौर पर आठ सौ रुपये की मांग कर रही थी। जबकि सुशील ने पास रहे छह सौ रुपये दिया था। जिसके कुछ ही देर बाद सरिता देवी के सीने समेत बदन में दर्द शुरू हो गया और वह अचेत होने लगी। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने भी जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहने लगे। जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि समय करीब चार बजे सरिता देवी की मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मामले को लेकर आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। डेढ़ घंटे तक लोगों ने अस्पताल परिसर में बवाल काटा। पिपरी इंस्पेक्टर के समझाने पर शांत हुए परिजन शव लेकर वापस चले गए। मामले में पीड़ितों ने किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दिया है।
दुधमुहे बच्ची समेत दो बेटियों के सिर से हटा मां का साया
कौशाम्बी के पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बा स्थित सीएचसी में गुरुवार की शाम हुई सरिता की मौत से जन्मी बच्ची समेत तीन साल की बेटी राधिका के उपर से मां का साया हट गया है। अब उनकी परवरिश उनकी दादी छोटकी के सहारे ही है। यह सोच कर मायका पक्ष के लोग भी बिलखते रहे।
Comments