पर्ल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अभिकर्ता (एजेण्ट) न्याय के लिए लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार

पर्ल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अभिकर्ता (एजेण्ट) न्याय के लिए लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 19/03 2021


रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)



पर्ल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अभिकर्ता (एजेण्ट) न्याय के लिए लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार



कौशाम्बी। चरवा थाना अंतर्गत नियामत का पूरा मजरा भीटी देह माफी निवासी संजय कुमार पुत्र बचई लाल पीएसीएल प्राइवेट इंडिया लिमिटेड कंपनी में एजेंट के रूप में कार्य रहे थे। जो व्यक्तियों के नाम बीमा करने का काम करते थे। 2016 में सर्वोच्च  न्यायालय द्वारा एक आदेश पारित हुआ, जिसमें भारत के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर पीएसीएल प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति क्रय विक्रय कर निवेशकों को जमा पैसा के भुगतान हेतु अधिकृत किया गया है। संजय कुमार पुत्र बचई लाल ने आदेश के बारे में ग्राम नियामत का पुरा मजरा भीटी के निवेशको शांति देवी पत्नी स्व0 कन्धई लाल व संतेलाल पुत्र गोरेलाल को बताया। किंतु यह लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं और एजेंट को कहते हैं, कि तुम लोगों ने पैसा खा लिया है। इसलिए पैसा तुम ही लोग दोगे। एजेंट को निवेशकों द्वारा आए दिन गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसके कारण संजय कुमार पुत्र बचई लाल ने इनकी शिकायत कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक से 06/03/2021 को किया था, किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसके कारण प्रार्थी का परिवार डरा एवं सहमा हुआ है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *