प्रभाष गिरि मेले में यमुना नदी में स्नान करने के बाद किया खिचड़ी दान

प्रभाष गिरि मेले में यमुना नदी में स्नान करने के बाद किया खिचड़ी दान

PPN NEWS 

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

प्रभाष गिरि मेले में यमुना नदी में स्नान करने के बाद किया खिचड़ी दान

कौशाम्बी। जनपद के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पभोषा गांव में मकर संक्रांति पर्व पर रविवार को प्रभाषगिरि पभोषा मेला में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, चारों ओर महिला पुरुष बच्चों की भीड़ दिखाई पड़ रही थी। भीड़ के चलते काफी देर तक आवा गमन भी बाधित रहा। मकर संक्रांति के पर्व पर लगने वाले प्रभाष गिरि के ऐतिहासिक मेले में पहुँचे लोगो ने यमुना नदी में स्नान करने के बाद खिचड़ी दान भी किया एवं पूजा अर्चना भी की। यहां मेले में लोगो ने जमकर खरीददारी भी की। इसके अलावा प्रभाषगिरि पर्वत पर लोगों ने लुत्फ उठाया। युवाओं की टोली ने पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति को यादगार बनाया। नए जोड़े भी यहां आते हैं और पूजा पाठ के बाद घूमते टहलते एवं मेला का आनंद लेते है। मेले में भारत सम्राट जादूगर की भी लोगों ने लुत्फ उठाया। सैकड़ो वर्ष से लगने वाले इस मेले की विशेषता यह है कि पत्थर के समान और लाठी की खरीददारी भी लोग करते हैं। पत्थर के सामानों और लाठी की सैकड़ो दुकान मेला क्षेत्र में लगी थी जहां लोगों की भीड़ लगी रही। इस वर्ष मेले में इतनी भीड़ थी कि तमाम लोगों को दो किलोमीटर दूर गोराजू गेट से वापस लौटना पड़ा है। मेले की सुरक्षा के लिए यहां पुरुष एवं महिला सिपाहियों की तैनाती भी रही। जनपद मुख्यालय से एसडीएम सीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मेले की सुरक्षा व्यवस्था में पूरे समय मौजूद रहे। मेला आयोजक समाजसेवी सुनील तिवारी ने भी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अच्छी व्यवस्था की थी। मेले में अपार भीड़ के चलते उप जिला अधिकारी और क्षेत्राधिकारी को भी जैन मंदिर तक पहुंचने में एक किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *