पिपरी पुलिस अपराधियों पर नकेल लगाने में है नाकाम
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 May, 2020 07:23
- 2613

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशांबी
पिपरी पुलिस अपराधियों पर नकेल लगाने में है नाकाम
अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद
पिपरी- पुलिस अपराधियों पर नकेल लगाने में नाकाम साबित हो रही है।इसी कारण से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और अपराध का ग्राफ भी दिनोंदिन बढ़ रहा है जो सरकारी अभिलेखों में दर्ज नहीं किया जाता।
इस मामले में चौकी मकदूमपुर क्षेत्र सबसे आगे है यहां बड़े-बड़े मामले हजम कर लिए जाते हैं।क्षेत्र के बिसौना गांव में हाल ही में आधा दर्जन से अधिक चोरियां हुईं।काफी चोरियां दबा दी गई।मवेशी चोरियों का खुलासा हुआ मगर ले देकर चोरों को उनके घर भेज दिया गया।
असरावल खुर्द में पांच दिन पूर्व आम तोड़ने के विवाद में मो.साबिर पुत्र निराले के घर पर चढ़कर तीन दबंगों ने जमकर मारपीट की।घायल ने चौकी जाकर शिकायत की मगर पुलिस ने तहरीर लेकर मामला दबा दिया घायल न्याय के लिए चिल्लाता रह गया।पिपरी थाने से तीन किमी दूर एक गांव की युवती के साथ *मेंडवारा* गांव के एक युवक ने घर में घुसकर छेड़खानी की।पीड़िता ने थाने और क्षेत्राधिकारी कार्यालय जाकर मामले की तहरीर दी मगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।*फतेहपुर सहावपुर* के भीमसिंह की पत्नी से तीन युवकों ने अभद्रता की।उलाहना देने पर भीमसिंह को युवकों ने पीटकर घायल कर दिया।थाने में शिकायत करने पर भीमसिंह के ही खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया गया।आरोपी अभी उसको और मारने की धमकी दे रहे हैं।
मेंडवारा गांव में शुक्रवार को संजू देवी पत्नी पंचमलाल को उसके देवरों ने पीटकर सिर फोड़ दिया।थाने में शिकायत करने के बावजूद पुलिस आरोपियों से पूछताछ तक करने गांव नहीं पहुंची।ऐसे में पुलिसिया कार्यवाही न होने से जहां पीड़ितों में निराशा होती है वहीं आरोपियों के हौसले बुलंद होते हैं।
राहुल यादव प्रकाश प्रभाव
पिपरी चायल
Comments