पुलिस द्वारा पकड़े गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 August, 2020 20:49
- 3211

क्राइम न्यूज़ , अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लालगंज रायबरेली।
रिपोर्ट, अभिषेक बाजपयी
पुलिस द्वारा पकड़े गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
पुलिस द्वारा पकड़े गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।परिवारजनों ने पुलिस द्वारा पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाकर कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। पूरे बैजू मजरे बेहटा कला गांव निवासी सोनू तथा उसके भाई मोहित को लालगंज पुलिस ने 26 अगस्त को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा था। सोनू ने बताया कि पुलिस ने पिटाई करने के बाद उसे तो छोड़ दिया जबकि उसके भाई मोहित की लगातार पिटाई करते रहे।
जिसके चलते मोहित की तबीयत खराब हो गई।रविवार की सुबह उसकी ज्यादा हालत खराब होने पर पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गयी। दोपहर तक तो पुलिस किसी प्रकार इस घटना को दबाए रही लेकिन जैसे ही ग्रामीणों व परिजनों को मामले की जानकारी मिली वह सब कोतवाली पहुंच गए और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर हंगामा काटने लगे।
परिजनों का आरोप था कि पुलिस मोहित को छोड़ने के लिए रुपयो की मांग कर रही थी। रुपयों की मांग पूरी न कर पाने के कारण ही मोहित को नहीं छोड़ा गया और लगातार उसकी पिटाई की गई जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई और उसकी मौत हो गई।कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने कई बार पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और के नारे लगाते हुए सड़क जाम करने का भी प्रयास किया। ग्रामीण मोहित की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने में जुटे थे।
ग्रामीणों ने लालगंज कोतवाली में तैनात चर्चित दरोगा जेपी यादव पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे जिले का पुलिस फोर्स कोतवाली में डटा रहा। देर शाम एडीएम तथा अपर पुलिस अधीक्षक भी लालगंज कोतवाली पहुंचे।
Comments