पुलिस ने प्रदर्शन करने जा रहे किसान नेताओं को लिया हिरासत में
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 January, 2021 21:17
- 495

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 27/01/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
पुलिस ने प्रदर्शन करने जा रहे किसान नेताओं को लिया हिरासत में
कौशाम्बी: समर्थ किसान पार्टी के कई नेताओं को कोतवाली पुलिस ने प्रदर्शन न कर पाने को लेकर हिरासत में ले लिया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के मंझनपुर मुख्यालय के दौरे पर समर्थ किसान पार्टी के नेताओं ने किसानों के मुद्दों पर ज्ञापन देने की योजना बनाई थी। जैसे ही इस बात को लेकर जिला प्रशासन को जानकारी हुई, तत्काल मंझनपुर कोतवाल मनीष पांडेय ने सकिपा नेताओं को हिरासत में लेकर मंझनपुर कोतवाली ले गए और घंटो कोतवाली में बैठाए रखा।जिला प्रशासन की इस अलोकतांत्रिक कार्यवाही की घोर निन्दा करते हुए अजय सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन जबरन लोगों को परेशान कर रहा है। और किसानों की आवाज दबाई जा रही है जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने कहा कि शांतिपूर्वक ज्ञापन देने की मंशा के बाद भी जिला प्रशासन किसान नेताओं को हिरासत में लिया और और बेवजह परेशान कर रहा है। क्या लोकतंत्र में किसान अपनी बात शासन को सीधे तौर पर नहीं पहुंचा सकता। इस तरह से हिरासत में लिए जाने की जिला प्रशासन की कार्यवाही को किसान नेताओं ने मानवाधिकार का घोर हनन करार दिया। इस अवसर पर अजय सोनी के साथ प्रेम चन्द्र केसरवानी, जुम्मन अली मौजूद रहे।
Comments