पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम व जिलाधिकारी कौशाम्बी समेत भारी पुलिस फोर्स सुरक्षा में रहा तैनात
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 February, 2025 10:15
- 78

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम व जिलाधिकारी कौशाम्बी समेत भारी पुलिस फोर्स सुरक्षा में रहा तैनात
कौशाम्बी। प्रयागराज महाकुंभ दिनाँक 16-02-2025 को बढ़ती भीड़ को सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त व बेहतर करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, जिलाधिकारी कौशाम्बी मधुसूदन हुल्गी व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी चायल योगेश गौड़, उपजिलाधिकारी सिराथू अजेन्द्र सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट मौज अख़्तर, सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, यातायात प्रभारी, एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य व पुलिस फोर्स के साथ लगातार चौराहा टोल प्लाजा तिराहा व सकाढा तिराहा और गंगा नदी के किनारे भ्रमण कर श्रद्धालुओं को सुरक्षा के बारे में लगातार निर्देशित करते रहे टोल प्लाजा तिराहे पर वाहनों का आना-जाना तेजी से लगा रहा है, जिससे लगातार पुलिसकर्मी नियंत्रित करते रहे जिससे जाम की स्थिति न बन सके। इस दौरान निकलने वाले वाहनों को पुलिसकर्मियों ने चेक किया और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए इसी तरह अन्य थाना पुलिस ने भी अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगातार अहम योगदान दिया जा रहा है।
Comments