989 ग्राम पंचायतों में से 773 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य प्रारम्भ, शेष ग्राम पंचायतों में भी कार्य करे प्रारम्भ : डीसी मनरेगा
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 May, 2020 20:22
- 2415

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
989 ग्राम पंचायतों में से 773 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य प्रारम्भ, शेष ग्राम पंचायतों में भी कार्य करे प्रारम्भ : डीसी मनरेगा
रायबरेली।विकास भवन के सभाकक्ष में डीसी मनरेगा पवन कुमार सिंह ने समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों के साथ विकास भवन के गांधी सभागार में बैठक करते हुए निर्देश दिये कि मनरेगा के कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाये। जॉबकार्ड व जिनके पास जॉब कार्ड नही उनके कार्ड बनवाकर मनरेगा साईड पर लोकर कराये तथा उनसे मनरेगा सम्बन्धी कार्यो को लेकर उन्हें रोजगार दें। उन्होंने कहा कि मनरेगा रोजगार देने में जो श्रमिक प्रवासी आये है उनपर विशेष ध्यान दे।
डीसी मनरेगा पवन कुमार सिंह ने बताया कि 989 ग्राम पंचायतों में से 773 ग्राम पंचायतों में मनरेगा सम्बन्धी कार्य किये जा रहे है तथा 27397 मनरेगा लेबर द्वारा कार्य किया जा रहा है। 210 ग्राम पंचायतें ऐसी है जहां पर कार्य नही किया जा रहा है जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा कार्यो को शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जाये। लगभग 14 हजार प्रवासी श्रमिक आये हुए है जिसमें से 1100 प्रवासी श्रमिकों को जॉबकार्ड बनवा दिया गया है और 2500 प्रवासी श्रमिक कार्य करे रहे है। जनपद स्तर पर मनरेगा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नं0 0535-22700230 है इच्छुक व्यक्ति सम्पर्क करके अपना जॉबकार्ड अन्य आवश्यक कार्य हेतु जानकारी व शिकायत कर सकते है। अबतक 14 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसमें से 07 शिकायतों को निस्तारण किया जा चुका है। ग्राम विकास वित्तीय वर्ष 2020-21 में वृक्षारोपण का लक्ष्य 14 लाख 66 हजार एक सौ निर्धारित किया गया है। 25 मई तक वृक्षारोपण का कार्य हेतु गढ्ढों की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि गांव में तालाब खुदवाना जीणोद्वार व हैण्डपम्प मरम्मत आदि कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाये। मनरेगा कार्यो के क्रियान्वयन में सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान रखते हुए सभी लोगों को मास्क लगाकर कार्य कराया जाये। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लोगों को अरोग्य सेतु व आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड कराने के लिए प्रेरित की किया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रही निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी में जो भी शिकायत व सुझाव प्राप्त हो उसे अमल में लाये व उच्च अधिकारियों को बताये। इस मौके पर समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Comments