औपचारिकता में निपटा ए डी एम का संपूर्ण समाधान दिवस

औपचारिकता में निपटा ए डी एम का संपूर्ण समाधान दिवस
Prakash prabhaw news


औपचारिकता में निपटा ए डी एम का संपूर्ण समाधान दिवस



कमलेन्द्र सिंह

खागा/ फतेहपुर 

शासन के निर्देशानुसार आवाम को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिये तहसील परिसर के सभागार कक्ष में मंगलवार को ए डी एम पप्पू गुप्ता व  तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जो कि पूरी तरह औपचारिकता में ही निपट गया।
जिसमें 97 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई थीं। जिनमें से महज नौ शिकायतों का ही मौके से निस्तारण हो सका। शेष फरियादियों को हमेशा की तरह ही बगैर न्याय मिले वापस लौटना पड़ा। जिनमें सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की छाई रहीं।
जिनमें से बहुत तो पिछले समाधान दिवस की लम्बित शिकायतें थीं। 
राजस्व की लम्बित शिकायतों को देखकर ए डी एम पप्पू गुप्ता का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया। जिस पर उन्होंने सम्बन्धित विभागाधिकारियो एवम कर्मचारियों को सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लापरवाह कर्मचारी एवम अधिकारी अपनी आदतों में सुधार लाएं। और ड्यूटी के प्रति वफादारी एवम कर्तब्य निष्ठा का पालन करें। शिकायतों का निस्तारण समय से मौके पर जाकर और दोनो पक्षों को बुलाकर न्याय पूर्वक करें। ना कि अपने कार्यालयों अथवा घरों में बैठ फर्जी निस्तारण रिपोर्ट लगाकर।
आपकी जरा सी लापरहवाही शिकायतकर्ता वादी प्रतिवादी पर इतनी भारी पड़ती है। जिसका आप लोगों को तनिक भी अंदाजा नहीं है। 
शिकायतों का निस्तारण समय से ना हो पाने से फरियादियों को ना ही समय से न्याय मिल पाता है। और उन्हें बेवजह तहसील और जिला मुख्यालय जाकर अधिकारियों के दफ्तरों व आवासों के चक्कर काटने पड़ते हैं। जिसमें उनका पैसा और समय दोनों बर्बाद होता है। इसलिये शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की कोताही अथवा बेपरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। और आइंदा की स्थित में सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी राजस्व निरीक्षक अपने अपने कार्यक्षेत्र की सरकारी तालाबों, गौचर, ग्राम समाज, खलिहानों की जमीनों का चिन्हांकन करा उनकी पैमाइश करवा लें। जिससे उन जमीनों के अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कब्जा बेदखली की कार्यवाही अमल में लाई जा सके। 
उन्होंने कहा कि शासनिक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्यवयन धरातल पर शत प्रतिशत ईमानदारी एवम पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। शासनिक योजनाओं आवास, पेंशन, समेत अन्य लाभ पात्रों को दिलाएं ना कि अपात्रों को। कोई भी कर्मचारी अथवा अधिकारी किसी भी कार्य के लिये सुविधा शुल्क की मांग नहीं करेगा। शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान कोविड( 19) एवम शोशल डिस्टेंसिंग नियमावली का विशेष ध्यान दिया गया।
इस अवसर पर ए डी एम पप्पू गुप्ता तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा के अलावा नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *