औंग पुलिस ने पाँच जुआरियों को किया गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 July, 2020 21:28
- 1420

औंग पुलिस ने पाँच जुआरियों को किया गिरफ्तार
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
औंग/फतेहपुर
पुलिस अधीक्षक प्रशांतवर्मा के दिशानिर्देषानुपालन में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गाँव स्थित कृष्ण बिहारी मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान पर बगैर मास्क लगाए जुआ खेलते हुए पाँच जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस टीम ने नगदी व ताश की गड्डी भी बरामद किया है।
गिरफ्तार किये गये जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 13जुआ व लाकडाउन उल्लंघन की धारा में अधिनियम 188/269/270 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।
Comments