अपराधियों के लिए काल साबित हो रहा सीएम योगी का 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' -डीजीपी विजय कुमार

अपराधियों के लिए काल साबित हो रहा सीएम योगी का 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' -डीजीपी विजय कुमार

PPN NEWS

लखनऊ 25 अगस्त

अपराधियों के लिए काल साबित हो रहा सीएम योगी का 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' -डीजीपी विजय कुमार 

अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सीएम योगी के, ऑपरेशन त्रिनेत्र, राज्य के अपराधियों के लिए प्रलयकारी साबित होने जा रहा है.  इस महाअभियान का सारा प्लान उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने योजना बाद ढंग से तैयार कर लिया है.  मिली जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में आज पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश विजय कुमार ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत महत्त्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी के माध्यम कुल 295 आपराधिक घटनाओं क अनावरण किया गया.

  

श्री विजय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराध होनें पर उसके शीघ्र अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे  सीएम के निर्देश के अनुसार ही अपराध एवं कानून व्यवस्था पर नियंत्रण महिला सुरक्षा अपराधो का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण अनावरण किया जा रहा है. 


पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश विजय कुमार ने बताया कि दिनांक 10.07.2023 से प्रदेश में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान संचालित किया जा रहा है. ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत महत्वपूर्ण चौराहा तिराहा, पार्क, होटल/गेस्ट-हाउस/ढाबा, स्कूल/कॉलेज, फैक्ट्री/सर्राफा दूकान/व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक/ग्राहक सेवा केन्द्र, पेट्रोल पम्प, मोबाइल टॉवर, शराब की दूकानों पर नागरिकों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. 

श्री कुमार ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनीटरिंग सीधे थाने पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में एल.ई.डी. स्क्रीन वीडियो वॉल पर की जा रही है. अभियान की मॉनीटरिंग के लिए तकनीकि सेवाएं मुख्यालय द्वारा एक पोर्टल बनाया गया है. अभियान की प्रतिदिन समीक्षा अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवेज द्वारा एवं अभियान का प्रतिदिन पर्यवेक्षण स्वयं पुलिस महानिदेशक कर रहे है. 

10 जुलाई 2023 के पूर्व पूरे प्रदेश में 73,519 स्थानों पर लगे 93,878 सीसीटीवी कैमरों को Road Side Focus कराया गया. इसमें गोरखपुर जोन के कैमरों की संख्या 46,478 है.  0 जुलाई से 24 अगस्त तक पूरे प्रदेश में 1,15,846 स्थानों  पर 2,42,505 नये सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया. 

ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत 1,89,365 स्थानों पर 3,36,383 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जा चुका है. 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *