खुजेहटा गौशाला में ठंड से एक गौवंश की मौत,दो गम्भीर बीमार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 January, 2025 22:30
- 203

खुजेहटा गौशाला में ठंड से एक गौवंश की मौत,दो गम्भीर बीमार
(सोशल मीडिया पर गौशाला में गौवंशो के बीमार व मृत पड़े होने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण,गौवंशो को ठंड से बचाने के नही मिले इन्तजाम,लगायी फटकार)
रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के खुजेहटा गांव में एनजीओ द्वारा संचालित गौशाला में भीषण ठंड से कई गौवंशो के बीमार व मृत अवस्था में पड़े होने की खबर व फोटो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया।एसडीएम बृजेश वर्मा ने आनन फानन गौशाला में पहुंचकर निरीक्षण किया तो एक गौवंश मृत व दो गौंवश गम्भीर रूप से बीमार मिले।वही ठंड से गौवंशो को बचाने के लिये अलाव समेत अन्य इन्तजाम ना देख एसडीएम ने मौके पर मौजूद एनजीओ के पदाधिकारियो को कड़ी फटकार लगाते हुये तत्काल गौवंशो को ठंड से बचाने के लिये सभी जरूरी इन्तजाम करने के निर्देश देने के साथ ही पशु चिकित्सा को मौके पर बुलाकर बीमार गौंवंशो का इलाज शुरू कराया।एसडीएम ने मौके पर मौजूद एनजीओ के पदाधिकारियो को जूट के बोरे मंगवाकर गोवंशीय पशुओ को ठंड से बचाव के लिये ओढाये जाने के निर्देश दियें।एसडीएम बृजेश वर्मा ने बताया खुजेहटा में एनजीओ द्वारा संचालित गौशाला के निरीक्षण के दौरान एक गौवंश मृत व दो गौवंश गम्भीर बीमार मिले है,ठंड से गौवंशो को बचाने के लिये अलाव समेत तिरपाल व जूट की बोरियो का इन्तजाम करने के निर्देश दिये गये है।बीमार गौवंशो का पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर इलाज शुरू कराया गया है।बीडीओ मोहनलालगंज व गोसाईगंज को भी सभी गौशालाओ में गौवंशो को ठंड से बचाने के लिये सभी जरूरी इन्तजाम करने के निर्देश दिये गये है।
Comments