एक दिन में 16 कोरोना पॉज़िटिव मिले, जिनमे 9 सैक्टर 5 और 8 की झुग्गियों से, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीमे सैक्टर 8 की झुग्गियों पर पहुँची

एक दिन में 16 कोरोना पॉज़िटिव मिले, जिनमे 9 सैक्टर 5 और 8 की झुग्गियों से, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीमे सैक्टर 8 की झुग्गियों पर पहुँची

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-विक्रम

एक दिन में 16 कोरोना पॉज़िटिव मिले, जिनमे 9 सैक्टर 5 और 8 की झुग्गियों से, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीमे सैक्टर 8 की झुग्गियों पर पहुँची

गौतम बुध नगर जिले में सोमवार 13 अप्रैल को कोरोना के संभावित मरीजो के जांच के लिए भेजे गए नमूने में से 16 मरीज कोरोना पॉज़िटिव पाये गए है, जिनमे से 9 लोग सैक्टर 5 और 8 की झुग्गियों में रहने वाले है। इस जानकारी के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और टीमे सैक्टर 8 की झुग्गियों पर पहुँच है।    

जिला प्रशासन के 13 अप्रैल को संभावित मरीजो के जांच के लिए भेजे गए नमूने के रिज़ल्ट बताए है वह काफी चौकने वाले है। संदिग्ध लोगों के 244 नमूने के जो रिज़ल्ट आए है उसके अनुसार 16 पेसेंट कोरोना पॉज़िटिव है जबकि 228 लोग नेगेटिव पाये गए है। जिले में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 80 हो गई है। जिनमे से 13 मरीज ठीक हो गए है, जबकि 9 मरीजो को कल छुट्टी मिल जाएगी जिसके बाद जिले में 58 कोरोना पॉज़िटिव के सक्रिय पेसेंट रह जाएगे।   

जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार 16 लोग जो कोरोना पॉज़िटिव पाये हाये है उनमे से 9 लोग सैक्टर 5 और 8 की झुग्गियों से है रिपोर्ट के अनुसार ये सभी सीस फायर कंपनी के कर्मचारी के संपर्क में आने से कोरोना संकर्मित हुए है। तीन पॉज़िटिव केस ग्रेटर नोएडा से है जिनमे से 2 केस गाँव कुलेसरा में जमाती से संपर्क संकर्मित हुए, जबकि एक केस डी ब्लॉक ईटा-1 से है। तीन केस का संबंध फोरिटिस अस्पताल के ड्राईलिसिस यूनिट से है, एक केस हेल्थ प्रोफेशन का है। ये सभी लोग पहले से कोरंटाइन है और अस्पताल में डॉक्टेरों  की निगरानी में रखा गया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *