ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त सड़क, इन्फ्रास्ट्रक्चर, जल संसाधन तथा कौशल विकास सेक्टर में कर सकते है

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त सड़क, इन्फ्रास्ट्रक्चर, जल संसाधन तथा कौशल विकास सेक्टर में कर सकते है

PPN NEWS

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त सड़क, इन्फ्रास्ट्रक्चर, जल संसाधन तथा कौशल विकास सेक्टर में कर सकते है 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बेरी ओ फैरेल ए0ओ0 ने भेंट की।

 मुख्यमंत्री योगी ने ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त को उत्तर प्रदेश सरकार के पिछले लगभग 4 वर्षाें में प्रदेश में निवेश में आकर्षित करने के कार्य की विस्तृत  जानकारी दी।


भेंटवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त को प्रदेश में निवेश लाने के लिए आकर्षक नीतियों  बारे बताया,

जिससे प्रदेश में निवेश करना आसान हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किये गये प्रयासों से वर्ष 2018 में आयोजित यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट में 04 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। 

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मधुर सम्बन्ध हैं। 

दोनों देश आपस में आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के इच्छुक हैं। इसमें उत्तर प्रदेश और ऑस्ट्रेलिया शिक्षा के क्षेत्र में इस साझेदारी को आगे बढ़ा सकते हैं। 

राज्य सरकार द्वारा हर मण्डल में एक विश्वविद्यालय तथा प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के संस्थान इस क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री योगी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रगाढ़ सम्बन्धों के विषय में विस्तार से बताया। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच भी अत्यन्त मधुर सम्बन्ध हैं। 

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने कुछ दिन पूर्व संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में विश्व के देशों के बीच कोरोना वैक्सीन के समान वितरण का प्रस्ताव दिया था।

 दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों को मानने वाले हैं। 

साथ ही पर्यावरण के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का भी भली-भांति निर्वहन करते हैं। 

वर्तमान में वाराणसी में गंगा के तटीय विकास में दोनों देश मिलकर कार्य कर रहे हैं।

उच्चायुक्त ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर, जल संसाधन तथा कौशल विकास सेक्टर्स में निवेश करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया राज्य सरकार के सहयोग से प्रदेश में निवेश की सम्भावनाएं तलासेगा। 

उन्होंने आशा व्यक्त की कि उत्तर प्रदेश की सरलीकृत निवेश नीतियों और अच्छे निवेश वातावरण से ऑस्ट्रेलिया के निवेशकों को इस राज्य में निवेश करने में सहूलियत होगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *