संविधान शिल्पी बाबा साहब डा0 आम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते अधिकारी व अन्यजन
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 April, 2021 20:55
- 2697

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
संविधान शिल्पी बाबा साहब डा0 आम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते अधिकारी व अन्यजन
रायबरेली-संविधान शिल्पी बाबा साहब डा0 बी0आर0 आम्बेडकर के जन्म दिवस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय रायबरेली में बाबा साहब डा0 भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद रियाज, बड़े लाल यादव, इफ्तिखार अहमद खां व पत्रकार धीरज श्रीवास्तव, अविनाश कर्ण, ज्ञान प्रकाश तिवारी ने सामाजिक दूरी बनाते हुए माल्यापर्ण किया गया। संविधान शिल्पी भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उप निदेशक सूचना ने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव रामजी अम्बेडकर द्वारा विश्व के सबसे बडे़ लोकतन्त्र के संविधान के निर्माण में भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने देश को नई दिशा और दुनिया का सबसे बड़ा संविधान दिया जिसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्र उनका ऋणी है।
मो0 राशिद, बड़े लाल यादव व अविनाश कर्ण ने कहा कि किसी भी समाज के चैमुखी विकास के लिए आर्थिक सामाजिक व राजनीतिक रूप से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान की जरूरत है इसके लिए सरकार ने कल्याणकारी अनेकों योजनाएं चला रखी हैं जिनका समाज के सभी वर्गों को लाभ दिलाना है। गरीबों को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए बाबा साहब ने शिक्षित बनों, सुसंगठित बनो तथा संघर्ष करो का नारा दिया। उन्होंने कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए व सोशल डिस्टेसिंग शतप्रतिशत पालन करना है जो भी कार्य करें घरों में समाजिक दूरी बनाकर करें। सरकार शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करना है। समाजिक दूरी बनाते हुए ज्ञान प्रकाश तिवारी, अविनाश कर्ण, राम विकास, प्रद्युम्न नारायण शर्मा आदि ने भी डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
Comments