नोएडा क्लस्टर कंटेंनमेन्ट अभ्यास के तहत सैक्टर आठ के जेजे कॉलोनी कई परिवारों को सैक्टर 39 में बने असोलेशन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया

नोएडा क्लस्टर कंटेंनमेन्ट अभ्यास के तहत सैक्टर आठ के जेजे कॉलोनी कई परिवारों को सैक्टर 39 में बने असोलेशन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-विक्रम

नोएडा क्लस्टर कंटेंनमेन्ट अभ्यास के तहत सैक्टर आठ के जेजे कॉलोनी कई परिवारों को सैक्टर 39 में बने असोलेशन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया

नोएडा के सैक्टर 8 की जेजे कॉलोनी के कई परिवारों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कि टीम एंबुलेंस में भर कर नोएडा के सैक्टर 39 में बने असोलेशन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है। जिला अधिकारी का कहना है कि  नोएडा की झुग्गियों में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं है। यह केवल "क्लस्टर कंटेंनमेन्ट" का एक अभ्यास है। झारखंड से नोएडा आया युवक का कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए, जो भी झोपड़ी में रह रहे लोग उसके सम्पर्क में आए लोगों को उनकी भलाई के लिए क्वारंटाइन किया गया है।

जिला प्रशासन कि मौजूदगी एकाएक नोएडा सैक्टर 8 के जेजे कॉलोनी को घेरा बनाकर पुलिस ने क्वाडन ऑफ कर दिया और फिर एक-एक कर एंबुलेंस कि गाडियाँ वहाँ पहुँचने लगी जिसमे भर लोगो नोएडा के सैक्टर 39 में बने असोलेशन सेंटर में ले जाए जाना लगा। जिसके कारण लोगो में हड़कंप मच गया। जिसके बाद डीएम सुहास एलवाई ने सारी स्थिति को स्पष्ट किया कि सेक्टर-8 में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई नया मामला नहीं पाया गया है। सेक्टर-8 में संपर्क ट्रेसिंग और निगरानी टीमों ने जेजे क्लस्टर के 'संभावित संपर्कों' का पता लगाया है।  जहां दो दिन पहले कोरोना वायरस से सकारात्मक रोगियों को पाया गया था। परिवारों को केवल क्वारंटाइन किया जा रहा है। उन्हें केवल उनके पालन-पोषण और भलाई के लिए रखा गया है। यह केवल "क्लस्टर कंटेंनमेन्ट" का एक अभ्यास है। उन्होने लोगो से अफवाहों को दूर रहने कि भी अपील की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *