शहीद की बेटी ने निगोहां का मान बढ़ाया,पिता की तरह सेना में जाना चाहती है
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 July, 2020 07:38
- 4006

शहीद की बेटी ने निगोहां का मान बढ़ाया,पिता की तरह सेना में जाना चाहती है
निगोहां लखनऊ ।
निगोहां के एक शहीद की बेटी ने सीबीएससी बोर्ड से इण्टर मीडिएट में निगोहां इलाके में सर्वाधिक अंक लाकर निगोहां इलाके का नाम रोशन कर मान बढ़ाया। यह देख हर कोई उसके घर जाकर मुह मीठा कराने के साथ फूल माला पहनाकर बधाई दे रहा है।
22 मार्च 2002 में कारगिल के युद्ध में शहीद हुए अमरेंद्र बहादुर उर्फ टाइगर सिंह की बेटी प्रिया सिंह ने सीबीएससी बोर्ड से इंटरमीडिएट में 93 प्रतिशत नंबर लाकर इलाके का नाम रौशन कर मान बढ़ाया जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है प्रिया सिंह जिस दिन एक महीने की पूरी हुई थी तब इनके पिता कारगिल के युद्ध में शहीद हो गए थे। प्रिया सिंह ने बताया कि वह अपने पिता की ही तरह देश की सेवा करना चाहती हैं आगे पढ़कर वह इंडियन आर्मी एयर फोर्स में जाना चाहती हैं और अपने पापा का नाम व गांव का नाम रोशन करना चाहती हैं।
पालन पोषण कर रहे हैं प्रिया सिंह के बाबा जंग बहादुर सिंह ने बताया कि प्रिया उनके बेटे की छोटी बेटी है जो एपीएस एकेडमी सेनानी विहार लखनऊ में पढ़ती है। प्रिय रात दिन पढ़ाई करती हैं।और पढ़ाई के दौरान वह अपने पापा की तस्वीर सामने रखती है उसका सपना है कि वह भी अपने पापा की तरह आर्मी एयरफोर्स में भर्ती होकर देश की सेवा करें।

Comments