प्रधान व जिला पंचायत सदस्य के 5 वर्ष बीतने को हुए लेकिन ग्राम सभा में नहीं दिख रहा विकास
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 July, 2020 22:03
- 1982

Prakash prabhaw news
प्रधान व जिला पंचायत सदस्य के 5 वर्ष बीतने को हुए लेकिन ग्राम सभा में नहीं दिख रहा विकास
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
पट्टी दीवानगंज के बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक ग्रामसभा जोगीपुर में प्रधान और जिला पंचायत सदस्य के 5 वर्ष व 3 वर्ष विधायक जी जो कि मंत्री भी हैं और सांसद जी का भी 2 वर्ष कहने के लिए तो कहा जाता है कि प्रधान जी से मंत्री और सांसद जी से काफी लगाव है लेकिन प्रधान जी का कार्यकाल 5 वर्ष पूरा होने वाला हुआ ना तो खुद विकास कर पाए और ना इनके संसद और विधायक जी जो क्षेत्र के मंत्री हैं ग्रामसभा जोगीपुर में नाम से तो काली सड़क है फिर भी सड़कों पर पानी और कीचड़ से जूझ रहे लोग बरसात के मौसम हो या साल का 12 महीना गांव से निकली पक्की सड़क का विश्वास ही नहीं होता कि यह काली सड़क है जबकि गांव में माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय पशु चिकित्सा होम्योपैथ अस्पताल भारत गैस एजेंसी इतना सब होते हुए भी आधा दर्जन अन्य गांव से आने जाने वाले राहगीर परेशान होते हैं तो वही विद्यालय और अस्पताल के डॉक्टरों के लिए भी समस्या खड़ी है गांव के लोग काफी आक्रोशित रहते हैं ग्राम सभा में लोगों को गांव मे पानी का मुख्य निकासी के लिए कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है सड़क को 10 वर्ष पूरा हुआ लेकिन आज तक कभी रिपेयर नहीं हुआ और इस कीचड़ से पता चलता है कि स्वच्छ भारत अभियान का धज्जियां उड़ाई जा रही हैं प्रधान जी व समस्त क्षेत्र के सम्मानित लोग कितना ध्यान देते हैं जबकि गांव में किसी बड़ी घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है इसको लेकर गांव के लोगों में आक्रोश साफ नजर आता है यह मामला ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ के ग्रामसभा जोगीपुर का है
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
Comments