NCR की तर्ज पर UP में बनेगा SCR, 7 जिलों को किया जाएगा शामिल

NCR की तर्ज पर UP में बनेगा SCR, 7 जिलों को किया जाएगा शामिल

PPN NEWS

UP सरकार का बड़ा ऐलान, NCR की तर्ज पर बनेगा SCR, 7 जिलों को किया जाएगा शामिल


यूपी सरकार ने NCR यानी नेशनल कैपिटल रीजन की तर्ज पर लखनऊ को विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने NCR की तर्ज पर SCR यानी स्टेट कैपिटल रीजन बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को जल्द ही पूरी योजना बनाने को कहा है.


आपको बताते हैं कि राज्य राजधानी क्षेत्र में जो जिले शामिल हो रहे उनका क्षेत्रफल और आबादी क्या है:


लखनऊ: 2528 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 45,89,838 आबादी

सीतापुर: 5743 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 44,83,992 आबादी

बाराबंकी: 4402 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 32,60,699 आबादी

उन्नाव: 4558 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 31,08,367 आबादी

रायबरेली: 4609 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 34,05,559 आबादी

कानपुर नगर: 3155 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 45,81,268 आबादी

कानपुर देहात: 3021 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 17,96,184 आबादी

यानी एससीआर का कुल क्षेत्रफल 28016 वर्ग किलोमीटर और आबादी 2,52,25,907 के करीब होगी.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *