नियमों को ताक पर रखकर बेचा जा रहा है मुर्गा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 May, 2020 14:33
- 3918

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्रेकिंग
नोयडा।
रिपोर्ट, विक्रम पांडेय
नियमों को ताक पर रखकर बेचा जा रहा है मुर्गा
नोएडा थाना-20 क्षेत्र के सेक्टर-4 में मुर्गा लेने के लिए लगी लोगों की भीड़। लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर मुर्गा वाला ख़ुले आम अवैध रुप से मुर्गा बेचता व काटता हुआ आया नजर । सोशल डिस्टेंसिंग उढ़ाई जा रही है धज्जियां ।
Comments