मोहनलालगंज विकासखंड में एस०आई०एस० के तत्वाधान से नौजवान युवकों के लिए भर्ती मेले का किया गया आयोजन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 July, 2020 22:02
- 1965

Prakash prabhaw news
मोहनलालगंज विकासखंड में एस०आई०एस० के तत्वाधान से नौजवान युवकों के लिए भर्ती मेले का किया गया आयोजन
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज
मोहनलालगंज ब्लाक सभागार परिसर मे गाँव के बेरोजगार नवजवान युवकों को रोजगार प्रदान करने के लिए भर्ती मेला का आयोजन किया गया ।
एस०आई०एस० इण्डिया लिमिटेड लखनऊ के भर्ती अधिकारी फैजल खान ने बताया कि विकासखण्ड मोहनलालगंज मे 35 नवयुवकों ने प्रतिभाग किया जिसमें शैक्षणिक योग्यता व शारिरिक मापदण्ड के आधार पर 22 नवयुवकों का चयन किया गया एवं विकासखण्ड गोंसाँईगंज के 22 युवकों ने भर्ती प्रक्रिया मे प्रतिभाग किया जिसमे 6 युवकों का चयन किया गया ।
एस०आई०एस० इण्डिया लिमिटेड लखनऊ के भर्ती अधिकारी फैजल खान ने बताया भर्ती प्रक्रिया मे अगर कोई भी युवक छूट जाता है तो वह 7 जुलाई चिनहट , 8 जुलाई सरोजनी नगर एवं 9 जुलाई बक्शी का तालाब विकासखण्ड मे पहुँच कर भर्ती प्रक्रिया मे प्रतिभाग कर सकता है ।
भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम में एस०आई०एस०इण्डिया लिमिटेड के कर्मचारी सरपेन्द्र यादव , एवं ग्राम रोजगार सेवक संघ के मीडिया प्रभारी विनीत कुमार मिश्रा उपस्थित रहे ।
Comments