पापियों के पाप कुंभ में स्नान करने के बाद भी नहीं धुलेंगे - लोकदल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 January, 2025 16:49
- 268

PPN NEW
लखनऊ
महाकुंभ पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह जनता का पैसा है जिसे सरकार अपने प्रचार प्रसार के लिए सरकार सरकारी खजाने को खाली करके कर रही है। यह उत्सव केवल हिंदू वर्ग के लिए किया जा रहा है जबकि भारत की संस्कृति सभी धर्म को लेकर है।
भारत एक धर्मनिरपेक्ष को देश है। जबकि सरकार सिर्फ एक धर्म और वोटो को लेकर कर रही है इस प्रकार सरकार को बगैर भेदभाव के सभी धर्म को लेकर कार्य करना चाहिए, ना की विशेष धर्म को लेकर , भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस उत्सव को धर्म के नाम पर धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है, जिसका उदाहरण पूर्व में संभल और अजमेर की घटना जनता ने देखा है।श्री सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि इस प्रकार के आयोजनों को पार्टी को अपने फंड के द्वारा खर्च करना चाहिए ना कि सरकारी खजाने से। सिंह ने यह भी कहा है कि भाजपा समर्थित यह कुंभ आयोजन है।
भाजपा इसका इस्तेमाल धर्म के नाम पर अपने वोटर के लिए कर रही है, और यह बीजेपी पार्टी द्वारा आयोजन उसके द्वारा करवाया जा रहा है। भाजपा महाकुंभ को अपने लिए इस्तेमाल कर रही है और मात्र हिन्दुओं में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए आयोजन करके सरकार सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रही है। ये एक राजनैतिक उत्सव है इसका आयोजन जनता के बीच बीजेपी का संदेश पहुंचाना न की कुंभ का संदेश है। कुंभ के नाम पर देश और दुनिया भर से लोग यहां डुबकी लगाकर अपने पाप को धोलेंगे, लेकिन क्या किसी को मां गंगा की फिक्र है।
पाप धोने के लिए बीजेपी जितनी भी कोशिश कर रही हैं, उतनी कोशिश ईमानदारी से बेरोजगारों को रोजगार देने , महंगाई पर काबू किसानों के फसलों का वाजिद मूल्य का काम करने में करते तो शायद उन्हें कुंभ में डुबकी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती । बीजेपी के द्वारा इस प्रकार के उत्सव को मनाने पर जनता से किसी भी प्रकार का लाभ होने वाला नहीं है यह उनका असफल उत्सव है।
Comments