नरेगा के तहत खुदाई करते समय निकली पत्थर की मूर्ति
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 May, 2020 18:22
- 3182

प्रकाश प्रभाव न्यूज
राहुल यादव पिपरी
कौशाम्बी मई 23-2020
नरेगा के तहत खुदाई करते समय निकली पत्थर की मूर्ति
मजदूरों ने मूर्ती को सही सलामत निकाली और उसकी पूजा अर्चना की
कौशाम्बी विकास खंड के अंतर्गत रसूलपुर बड़गांव कुम्भी तालाब में मनरेगा के तहत खुदाई हो रही थी जिसमे 151 लेबर कार्य कर रहे थे जिसमें गांव के ही सुखराज के फावड़े में पत्थर टकराया तब उसको खोद कर निकाला तब 2 फिट के गड्ढे में प्राचीन प्रतिमा (मूर्ति) मिली , प्रधान प्रतिनिधि रामजस ने खंड विकास अधिकरी को सूचना दिया , जिसमे खंड विकास अधिकारी द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई जिसमें नायब तहसील दार भानु सिंह मौके पर पहुँच कर मूर्ति को अपने कब्जे में ले गए ।
खंड विकास अधिकारी देव कुमार द्वारा बताया गया कि इस मूर्ति कि जाँच पुरातत्व विभाग से करवाया जाएगा , तब स्पष्ठ होगा इस मूर्ति के बारे में ।
Comments