3 महीने से खराब पड़ा नलकूप से सूख रही है फसलें
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 August, 2020 19:42
- 1975

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सूरज कुमार
3 महीने से खराब पड़ा नलकूप से सूख रही है फसलें
इटौंजा लखनऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदी कला के लोग हंसराज शिवराम अखिलेश प्रताप बैजनाथ लाल बहादुर छोटेलाल हरिनाम महेश भगवानदीन रिंकू छोटके ने बताया है कि 3 महीने से खराब पड़ा हुआ है नलकोप जिसे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नलकूप खराब होने से गरीब किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है और उन्होंने बताया की जो भी कोई अधिकारी उसको बनवाने के लिए ले जाते हैं तो एक-दो दिन में खराब हो जाता है और हमारी फसलें बर्बाद हो रही हैयहां और बताया है कि पुराना सामान दे दिया जाता है जिससे हर बार नलकूप खराब हो जाता है इसमें कहीं ना कहीं उच्च अधिकारियों की कमी सामने दिखाई दे रही है और गांव वाले कोरोन वायरस कॉल मैं लोगों का जीना दुश्वार है और दूसरी तरफ नलकूप खराब होने के कारण गांव में गरीब जनता की फसलें नष्ट भ्रष्ट हो रही हैं
Comments