नलकूप पर सो रहे व्यक्ति की फावड़े से कर दी गई हत्या, दर्दनाक मौत
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 January, 2021 03:08
- 634

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 09/01/2021
रिपोर्ट अनिल कुमार कौशाम्बी
नलकूप पर सो रहे व्यक्ति की फावड़े से कर दी गई हत्या, दर्दनाक मौत
कौशाम्बी। जनपद के थाना कौशाम्बी के सिंघवल गांव में नलकूप पर सो रहे एक युवक की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई। सुबह उसका शव नलकूप में बरामद हुआ तो हड़कंप मच गया। हत्या की खबर मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही
कौशांबी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। थोड़ी ही देर में एसपी अभिनंदन मंझनपुर सीओ, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड व एसओजी टीम के साथ
घटनास्थल पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट टीम ने मौके से शराब की खाली बोतल, गिलास व तमाम साक्ष्य इकट्ठा किए। इसके अलावा डाग स्क्वायड टीम खोजी कुत्ते की मदद से घटनास्थल का मुआयना किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एसपी ने परिजनों व आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Comments