नाली के पानी के बहाव को रोंकने पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 July, 2020 20:21
- 1323

नाली के पानी के बहाव को रोंकने पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
पुलिसिया निष्क्रियता एवम अनदेखी के कारण क्षेत्र में आये दिन होने वाले दूषित जल निकासी, नाली खड़ंजों, चकमार्गों में अवैध कब्जे कर उनको अवरुद्ध करने के विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
शुक्रवार के दिन लाकडाउन के दौरान जब कोतवाली पुलिस एवम तहसील प्रशासनिक अधिकारी सड़को पर घूम घूम कर लाकडाउन का अनुपालन करवा रहे थे।
कोतवाली क्षेत्र के अजनई गाँव मे नाली के पानी को रोंकने को लेकर दो समुदायों के बीच तीखी नोक झोंक होने लगी। जो कि मारपीट में तब्दील हो गई। और दोनों पक्षों ने एक दूसरे को लाठी डंडो से दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।
फलस्वरूप दोनों पक्षों से इस्लाम अली व उसका पुत्र गुफरान अली, सुलेमान, गुड्डू, व नूरजहाँ समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
जिस पर पर झगड़ा बढ़ता देखकर ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिये हरदों अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस के पहुँचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गये थे।
पीड़ितों की मानें तो आरोपियों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिये लाइसेंसी दोनाली बन्दूक से कई राउण्ड हवाई फायरिंग भी की।
जबकी पुलिस फायरिंग की बात से साफ इंकार कर रही है।
वादी इस्लाम अली ने अपने ही गाँव के निवासी पड़ोसी सजीवन मौर्य व उसके पुत्रों रामबली, ज्ञान समेत लगभग आधा दर्जन स्वजनों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मारपीट हुई है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फायरिंग के आरोप पूरी तरह गलत और निराधार हैं। वादी की दी हुई तहरीर के आधार पर लगभग आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकद्दमा दर्ज किया गया।
मामले की जाँच की जा रही है। उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments