नकली खाद के साथ व्यापारी पुलिस के शिकंजे में
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 February, 2024 13:32
- 325

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखीमपुर खीरी
नकली खाद के साथ व्यापारी पुलिस के शिकंजे में
बीते वर्ष नकली खाद का काला कारोबार करने वाले चर्चा का विषय बने रहे थे। प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई भी की और नकली खाद के काला कारोबारियों को जेल भी भेजा गया था इसके बावजूद भी लखीमपुर खीरी जनपद में नकली खाद का काला कारोबार फल फूल रहा है ।
मामला गोला थाना क्षेत्र के महमदपुर गाँव का है जहां पर एक खाद व्यापारी की दुकान पर ट्रक से खाद उतारी जा रही थी, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर गोला कोतवाली पुलिस सहित कृषि विभाग बांकेगंज के अधिकारी अनूप कुमार मौके पर पहुंचे और खाद के पैकेट देखने पर नकली खाद होना शक जाहिर करते हुए खाद कब्जे में ले लिया और जांच के लिए मुख्यालय भेज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।
Comments