नकाबपोश बाइक सवारों ने चाकू से युवक पर वारकर किया लहूलुहान
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 4 July, 2020 23:56
 - 4628
 
                                                            Prakash Prabhaw News
ब्यूरो रिपोर्ट
नकाबपोश बाइक सवारों ने चाकू से युवक पर वारकर किया लहूलुहान
लखनऊ निगोहां। शनिवार देर रात रायबरेली-प्रयागराज हाइवे निगोहा गांव को जाने वाली सड़क पर मोबाइल से बात कर रहे एक युवक पर बाइक सवार नकाबपोश तीन अज्ञात हमलावारों ने चाकू से पांच बार हमला कर घायल कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया वह पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निगोहां गांव के रहने वाले इकबाल 35 जो 20 दिन पहले मुंबई से अपने पैतृक गांव निगोहां आया हुआ था। इकबाल के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे वह अपने घर के पास निगोहां कस्बा जाने वाले मार्ग पर मोबाइल से बात कर रहा था इसी दौरान पीछे से एक बाइक में सवार तीन लोग मुंह में गमछा बांधे हुए आए और ताबड़तोड़ उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े पड़े। लोगों को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले।
परिजन घायल इकबाल को लेकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पहुंची निगोहां पुलिस ने पीड़ित से मामले की पूंछतांछ की। इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि देर रात तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।फिलहाल पूछताछ कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments