नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने को डीएम एसपी ने दिए निर्देश

नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने को डीएम एसपी ने दिए निर्देश

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने को डीएम एसपी ने दिए निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत यू0पी0बोर्ड परीक्षा-2023 के पहले दिन गुरुवार को जिला कन्ट्रोल रूम कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज ओसा, रियाज इण्टर कॉलेज उखैया खास, करारी इण्टर कॉलेज एवं जे0एस0 इण्टर कॉलेज भैला गुवारा परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण कर विस्तृत जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कन्ट्रोल रूम कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं नकलविहिन सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।

              

जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कक्ष, स्ट्रॉग रूम एवं परीक्षा कक्ष के अवलोकन के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बन्धित अधिकारियां को परीक्षा सुचितापूर्ण एवं नकलविहिन सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 शासन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात पुलिस अधिकारियों कर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने तथा किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रॉग रूम की ड्यूटी पूरी मुस्तेदी के साथ किया जाय।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *