नक़ाब लगाकर नगदी व जेवर समेत लाखों की चोरी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 July, 2020 19:23
- 1531

नकब लगाकर नगदी व जेवर समेत लाखों की चोरी
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
बिंदकी/फतेहपुर
अज्ञात चोरों ने बीती रात अलग अलग तीन घरों में नकब लगाकर तीस हजार की नगदी व सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों की चोरी कर ले गए। सुबह जब तीनों घरों के सदस्यों की नींद खुली तो नजारा देखकर अवाक रह गए। सभी गृह स्वामियों ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नंदौली गांव में बीती रात को नरेश कुमार एवं पड़ोसी बिज्मा देवी पत्नी स्वर्गीय रामशरण तथा बगल के ही घर के एक अन्य पड़ोसी सुरेंद्र कुमार अपने सभी परिवार के सदस्यों के साथ अपने अपने घरों के बाहर गहरी नींद में सोए हुए थे तभी मौके का फायदा उठाते हुए मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने तीनों घरों के पीछे की दीवार में नकब लगाकर तीनों घरों के अंदर घुसे और नगदी व जेवर सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए।
इस मामले में नरेश ने बताया कि उसके घर से चोर 8 हजार नगद व सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए हैं। वहीं पड़ोसी बिज्मा देवी ने बताया कि चोरों ने उसके घर में घुसकर 10 हजार नगद व सोने-चांदी के जेवरात तथा अन्य सामान सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए। उधर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उसके घर से 15 हजार नगद व सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए हैं। तीनों गृह स्वामियों ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटनाओं की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Comments