नहर विभाग की लापरवाही से खांदी के दोबारा कटने से बची फसल भी हुई बर्बाद

नहर विभाग की लापरवाही से खांदी के दोबारा कटने से बची फसल भी हुई बर्बाद

नहर विभाग की लापरवाही से खांदी के दोबारा कटने से बची फसल भी हुई बर्बाद

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

बिंदकी/फतेहपुर

 खजुहा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले दो गावों में अभी दो दिन भी नहीं बीते, जो नहर की खांदी बरसात के चलते नम होने कारण कट गई थी उसके आज फिर से कट जाने से बची हुई फसल भी बर्बाद हो गई। ग्रामीणों ने इस पर लापरवाही पर घोर निन्दा करते हुए शासन प्रशासन से मुआवजे हेतु न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही लापरवाह नहर विभाग पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

आपको बता दे कि गुरुवार की रात को खजुहा ब्लाक के क्षेत्र  दरियापुर व चकहाता गांव के समीप अचानक नहर कट गई थी, जिसके चलते हजारों बीघे खेतों में पानी भर गया था और धान की फसल डूब गई थी यहां तक कि दरियापुर तथा चकहाता दोनों गांव के आसपास तक पानी भर गया था लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर नहर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा नहर के कटे स्थान को बांधने का काम करवाया गया था जिससे किसानों को कुछ पल के लिए राहत मिली थी।

शनिवार की मध्य रात्रि को उसी स्थान पर दोबारा नहर कट गई, जिसके चलते एक बार फिर जो बची हुई फसल थी वह भी हजारों बीघा धान की फसल पानी में डूब गई । दोनों गांव के आसपास गांव के किनारे तक पानी भर गया। दोबारा उसी स्थान पर नहर कट जाने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल व्याप्त है। दोनों गांव के किसान ग्रामीणों ने बताया कि नहर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है कि नहर को ठीक से बांधा नहीं गया जो उसी स्थान पर नहर फिर कट गई, और दोबारा खेतों में पानी भर गया जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ। नुकसान की भरपाई के लिए सभी भुकभोगी किसानों ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है अन्यथा उन्होंने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।

इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम ने कहा कि किसानों का जो भी नुकसान हुआ है नहर विभाग और शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग देने का काम करें वरना भारतीय किसान यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं जो ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *