नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में नही दिख रहा लॉक डाउन का असर

नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में नही दिख रहा लॉक डाउन का असर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। 14/05/2020

रिपोर्ट- दिनेश कुमार (जिला संवादाता)


नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में नही दिख रहा लॉक डाउन का असर


 नगर पालिका में शामिल गांवो में प्रवासी मजदूरों को  क्वारंटाइन करने की‌ नहीं है कोई सुविधा

      

नगर पालिका क्षेत्र के गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का भारी खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। नगर पालिका में शामिल गांवो में प्रवासी  मजदूरों को  क्वारंटाइन  करने की‌ कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है। हर गांव में रोज दर्जनों प्रवासी मजदूर आते हैं और घर पर रहकर घरों का काम करने के साथ बाजार का भी काम करते हैं।


सूत्रों की माने तो नगर पालिका भरवारी में शामिल दर्जनों गांवों में हर रोज सैकड़ों प्रवासी मजदूर दूसरे शहरों से पैदल, साईकिल , बस, ट्रक, ट्रेन आदि से आते है जो बिना किसी जांच के अपने घरों में रह रहे है और  बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंस  की धज्जियां उड़ाते हुए गांव में घूमते है।  इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी जाती हैं लेकिन कोई गंभीर नहीं है। न ही गांव के प्रायमरी स्कूलों में प्रवासी  मजदूरों को क्वारनटाइन करने की कोई व्यवस्था है और न ही क्षेत्र में जो क्वारनटाइन सेंटर बनाया गया उसमे रखा जा रहा है केवल स्कैनिग करके गांव  में रखने के लिए भेज दिया जाता है। क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों के इस  गैर जिम्मेदाराना रवैया से क्षेत्रवासियों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने को लेकर भय का माहौल बना है। सवाल ये है कि क्या क्षेत्र जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी वायरस फैलाने का इंतजार कर रहे है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *