नगर पालिका परिषद भरवारी ईओ ने चलाया पॉलीथिन चेकिंग अभियान
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 July, 2024 21:54
- 523

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
नगर पालिका परिषद भरवारी ईओ ने चलाया पॉलीथिन चेकिंग अभियान
कौशाम्बी। जनपद के भरवारी नगर पालिका परिषद के मूरतगंज चौराहा में ईओ रामसिंह व लिपिक बब्लू गौतम द्वारा मूरतगंज चौकी के हमराही ऋषि को साथ ले कर दुकान - दुकान जाकर पालीथीन चेकिंग अभियान चलाया गया।
दुकानों में नियम से गलत पाई गई पॉलिथीन को जप्त किया गया और कार्यवाही की गई है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वह सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ही पॉलिथीन का प्रयोग करें। गलत पाए जाने पर उन पर कार्यवाही की जाएगी।
Comments