नगर पंचायत अझुवा को मिली सौगात

नगर पंचायत अझुवा को मिली सौगात

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


कौशाम्बी। 16,2021


रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/ कौशाम्बी




नगर पंचायत अझुवा को मिली सौगात


पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श योजना में शामिल हुआ नगर पंचायत अझुवा



 कौशाम्बी। नगर पंचायत अझुवा के विशेष मांग पर शासन ने बड़ी सौगात दी है नगर पंचायत अझुवा अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत में शामिल होने वाली चौथी नगर पंचायत हो गयी अधिशासी अधिकारी अझुवा ने बताया कि यह प्रपोजल लगभग 5 माह पहले 10 अगस्त 2020 को नगर अध्यक्ष अनिल कुमार और नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी ने शासन को भेजा  था जिसमें 15 जनवरी 2021 को पत्र द्वारा जानकारी मिली कि नगर पंचायत अझुवा को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में शामिल कर लिया गया है ।


अब नगर पंचायत का बेहतर से विकास किया जा सकता है नगर पंचायत के बाशिंदों ने जानकारी पाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाते हुए एक दूसरे को बधाई दी वहीं नगर पंचायत के चेयरमैन अनिल कुमार ने बताया कि इस उपलब्धि को जनप्रिय सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल की देन बताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है ।


वहीं अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया 2011 कि जनगणना के अनुसार जिस निकाय की जनसंख्या 10 हजार तक है उसे 2 करोड़ ,जिस निकाय की जनसंख्या 10 से 20 हजार होगी वहां पर वित्तीय वर्ष सहित 3 करोड़ नगर विकास हेतु प्रदान किये जाने हैं नगर पंचायत अझुवा की जनसंख्या 16936 है ।।


भूत पूर्व सभासद मज्जन ने कहा नगर पंचायत में एक सरकारी बारात घर की आवश्यकता है बारात घर का निर्माण होने से नगर पंचायत के उन लोगो की समस्या खत्म हो जाएगी जिन्हें शादी विवाह के लिए दूसरे कस्बे के गेस्ट हाउस की शरण लेनी पड़ती है।


नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मंगल प्रसाद मौर्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सर्वप्रथम नगर में जल निकासी के मुद्दे अहम है और उन्होंने जलनिकासी की समस्या के समाधान की मांग की है।


व्यापारी रमेश चंद्र केसरवानी ने कहा बाजार में शौचालय की महती आवश्यकता है बड़ी बाजार लगने से लोगों का आना जाना है आज तक बाजार में शौचालय की व्यवस्था नही की गई है।जिससे लोगो को दिक्कते होती है शौचालय की समस्या दूर की जाए।


इस अवसर पर नगर पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश कुशवाहा अनिल कुमार चेयरमैन रवि अग्रहरी सभासद प्रतिनिधि फूल चंद्र केसरवानीसभासद अंजुम भाई मोनी कुशवाहा विमल मौर्य पूर्व सभासद मज्जन पूर्व सभासद कृष्ण कुमार बाजपेयी सभासद  पंकज मौर्य कर्ण सिंह पूर्व सभासद भौंतररमेश चंद्र केसरवानी  अजय कुमार केसरवानी सौरभ केसरवानी  सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *