नगरपंचायत में नहीं हो रही फागिंग,धूल फांक रही मशीनें........

नगरपंचायत में नहीं हो रही फागिंग,धूल फांक रही मशीनें........

लखनऊ 



नगरपंचायत में नहीं हो रही फागिंग,धूल फांक रही मशीनें........


---- अधिशाषी अधिकारी की उदासीनता के चलते मच्छर जनित फैल रही बीमारी


------ एंटीलार्वा का छिड़काव भी नहीं हो रहा है



मोहनलालगंज। नगर पंचायत मोहनलालगंज में तैनात ईओ की उदासीनता के चलते बीते कई महीनो से फॉगिंग नहीं हो रही है और न ही एंटीलार्वा का छिड़काव हुआ।जिसके चलते डेंगू ,मलेरिया जैसी घातक बीमारी फैलाने का डर लोगो को सता रहा है।वही हजारों की लागत से खरीदी गई फागिंग मशीनें नगर पंचायत कार्यालय में रखी धूल फांक रही है।जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।


      नगर पंचायत मोहनलालगंज क्षेत्र में कुल 16 वार्ड है नगर वासियों का आरोप है कि ईओ मनीष राय द्वारा बीते कई महीनो से मोहनलालगंज, मऊ,गौरा, डेहवा,नेवलखेड़ा, राजाखेड़ा, छिबऊखेड़ा सहित तमाम अन्य गांवों में फागिंग नहीं करवाई जा रही है और न ही एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया गया जिससे क्षेत्र में डेंगू,मलेरिया जैसी घातक बीमारियों का पनपना आम बात है,जिसको लेकर नगर वासियों में डर का माहौल व्याप्त है।वही ज्यादातर वार्डो में नाली गंदगी से पटी पड़ी है एवं बजबजा रही है नियमित साफ सफाई का अभाव है कही कही तो सप्ताह में एक बार ही झाड़ू वाले आते है और चिन्हित स्थानों पर लगा कर हाजरी पक्की कर चल देते है।जहां एक ओर प्रदेश सरकार अभियान चला कर नियमित साफ सफाई एवं फागिंग तथा एंटीलार्वा का छिड़काव करवाने के लिए लोगो को जागरूक कर रही है वहीं ईओ मनीष राय महज कागजों पर ही रोस्टर वार फागिंग करवा कर विभागीय अधिकारियों को खुश कर रहे है जबकि हकीकत तो यह है कि बीते कई महीनो से फागिंग हुई ही नहीं है यदि कही से कोई शिकायत करता भी है तो ईओ द्वारा जवाब मिलता है मशीन खराब है बहुत जल्द मशीन सही करवाकर नियमित फागिंग का कार्य करवाया जायेगा।लाखों का बजट नगर पंचायत के पास फिर भी मशीन खराब का बहाना बताकर लोगो को टाल दिया जाता है।



***रोजाना सैकड़ों की तादात में सीएचसी पर आ रहे बुखार के मरीज


इन दिनों डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।यही वजह है कि सीएचसी मोहनलालगंज में ओपीडी में करीब तीन से चार सौ मरीज आते है जिसमें आधे मरीज विभिन्न प्रकार के बुखारो के मरीज आ रहे है।इसके बावजूद नगर पंचायत में फागिंग नहीं हो रही है।और गांव की गलियां भी गंदगी से भरी हुई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *