नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे बन रहे अंडरपास ने निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से हुए गढ्डे से लगा कई किलोमीटर लम्बा जाम
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 October, 2021 10:08
- 1061

PPN NEWS
नोएडा
Report- Vikram Pandey
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे बन रहे अंडरपास ने निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से हुए गढ्डे से लगा कई किलोमीटर लम्बा जाम
-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर देर शाम सेक्टर-142 में एडवेंट बिल्डिंग के सामने एक बन रहे अंडरपास के निर्माण कार्य के दौरान पुश बॉक्स तकनीक के फेल हो जाने से दो फीट गहरा गढ्डा हो गया। जिसका असर हजारों वाहनों पर पड़ गया। गढ्डा होने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले एक्सप्रेस वे पर देखते ही देखते कई किलोमीटर किमी लंबा जाम लग गया। लोग दो से तीन से घंटे तक जाम में फंसे रहे। इसके अलावा हादसा होने से भी वाहन फंस गए। व्यवस्था संभालने के लिए प्राधिकरण और पुलिस के अधिकारी एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे। इसके बाद गड्ढे को भरा गया उसके बाद ट्रैफिक को चालू किया जा सका.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित एडवेंट बिल्डिंग के सामने अंडरपास बनाने का काम चल रहा है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यह अंडरपास बॉक्श पुशिंग तकनीक पर बनाया जा रहा है। शाम करीब साढ़े छह बजे निर्माण के दौरान बॉक्श मशीन से पुश करते समय मिट्टी सरकनी शुरू हो गई। इससे एक्सप्रेसवे पर सड़क में दो फीट गड्ढा होना शुरू हो गया। वाहन चालक गड्ढे को बचाते हुए दूसरी तरफ से निकलने लगे। इससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। शाम का व्यस्त समय होने के कारण कुछ ही देर में लंबा जाम लग गया। आठ बजे के आसपास करीब 10 किलोमीटर पहले महामाया फ्लाईओवर तक जाम लग गया था।
ट्रैफिक रोक कर सेक्टर-93 कट से डायवर्जन कर दिया गया। इसका असर यह हुआ कि सेक्टर-93 कट से पीछे महामाया के आगे तक करीब दस किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। फिर इसके बाद गडढ़ा भरने की शुरुआत हुई। करीब डेढ़ घंटे बाद यह गड्ढ़ा भरा जा सका। ट्रैफिक के लिए एक्सप्रेस-वे खोला गया लेकिन तब तक वाहनों का जाम और दबाव इतना बढ़ चुका था कि रात दस बजे तक ट्रैफिक की रफ्तार बहुत कम था।
Comments