लोनी नदी के उफान में समाया थाना का सरकारी फाॅलवर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 July, 2020 21:05
- 2101

Prakash prabhaw news
लोनी नदी के उफान में समाया थाना का सरकारी फाॅलवर
उत्तर प्रदेश (प्रतापगढ़)
जेठवारा थाना /लक्ष्मणपुर ब्लॉक के हरिहरपुर कैलहा ग्राम सभा निवासी राजेंद्र कोरी सरकारी फॉलवर की लोनी नदी में डूबने से हुई मौत। छुट्टी पर आ रहा था घर राजेंद्र कोरी। शाम 5:30 बजे 1 किलोमीटर दूर रहा गया था घर। लोनी नदी के पास जैसे ही पहुंचा तो अधिक पानी होने पर भी नदी को पार करने की कोशिश की लेकिन कोशिश रही बेकार अचानक तैरते वक्त संतुलन खोने की वजह से पानी में डूब गया। आसपास के लोगों ने राजेंद्र को डूबता देख राजेंद्र को बचाने के लिए तुरंत नदी में छलांग लगाई राजेंद्र को कुछ ही देर में बड़ी मशक्कत के बाद बाहर किया गया। आनन-फानन में तुरंत एंबुलेंस को फोन लगाने लगे लेकिन फोन नहीं लगने पर स्थानीय गाड़ी की मदद से परिजनों ने प्रतापगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम राजेंद्र कोरी सन ऑफ श्याम लाल कोरी उम्र 45 वर्ष हरिहरपुर कैलहा का रहने वाला था। राजेंद्र कोरी बनारस के थाना में सरकारी फॉलवर का काम करता था घर आते वक्त हुई घटना। मौत की सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। यह पूरा मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिहरपुर कैलहा ग्राम सभा का है।
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
Comments