दिन दहाड़े पारा में हुआ मर्डर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 31 July, 2020 13:34
- 1932

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
ब्यूरो हेड
दिन दहाड़े पारा में हुआ मर्डर
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े लूट हत्या जैसे मामले अब आम हो गई हैं और खास करके लखनऊ का वह हिस्सा जो मर्डर, लूट, हत्या आए दिन इस क्षेत्र से होते रहता है व क्षेत्र लखनऊ का पारा क्षेत्र जहां पर बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े लोगों को गोली मार देते हैं तो कभी लूट लेते हैं।
कई मामले थाना क्षेत्र पारा का है जो हमेशा से सुर्ख़ियों में लूट और हत्या के मामले को लेकर रहता है यहां के बदमाशों पर पुलिस लगाम कसने में फेल साबित हो रही है। ऐसे में सरकार पर भी सवाल उठता है कि सरकार अब तक यहां के क्राइम रोकने में क्यों असफल है फिर से एक नया मामला पारा थाना क्षेत्र में हुआ है , दिनदहाड़े बुजुर्ग की हत्या कर दी गई हत्या के 20 दिन के बाद नाले में शव मिलता है।
आपको बता दें पूरा मामला पारा थाना क्षेत्र का है जहां पर एक व्यक्ति बाबा नाम का रहता है जो सामाजिक सेवक थे और पारा के पूर्वी देन खेड़ा में रहते थे जो लोगों की समस्या हल करवाते थे। बताया जा रहा है स्थानीय लोगों के मुताबिक बाबा 20 दिन से गायब थे जिस घर में रहते थे उस घर की महिला कहती थी बाबा गांव गए हैं। वही कल रात में क्षेत्रीय लोगों ने बाबा का शव नाले में देखा।
जिसके बाद से पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस बॉडी को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला का यह काम हो सकता है। वही महिला ही बाबा की हत्या की होगी। इसी शक के आधार पर पुलिस ने महिला को उठाकर पूछताछ के लिए थाने ले गई है।
Comments