जेल से छूटे युवक को गोलियों से भूनकर मार डाला
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 July, 2020 11:15
- 1354

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ, 17, जुलाई, 2020
ब्यूरो रिपोर्ट
जेल से छूटे युवक को गोलियों से भून मार डाला
राजधानी लखनऊ के बारे में 1 महीने पहले हत्या के आरोप में आशू यादव जेल से छूट कर आया था उसकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा में सूर्य नगर रेलवे फाटक के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने आशु पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लखनऊ पुलिस को घटनास्थल से कई खोखे बरामद हुए हैं ।आशु के पिता ने दो नामजद के साथ तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है । घटना में शामिल सूर्य नगर निवासी शिवचरण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बताते चलें कि सूर्य नगर निवासी राजेंद्र उर्फ राजू की जलालपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा आशु और बेटियां लक्ष्मी है।
काकोरी के एसपी सैयद मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग 1:30 बजे के आशु अपनी मां के साथ बाइक पर बैठकर दवा लेने जा रहा था जबकि उसके पिता राजू दूसरी बाइक से उसके पीछे जा रहे थे जैसे उन्होंने सूर्य क्रासिंग को पार किया, वहां पहले से ही घात लगाये बैठे बल्दी खेड़ा निवासी राजेंद्र वर्मा उसके चचेरे भाई ने गोलियों की बौछार कर दी जिसे आशु की मौके पर ही मौत हो गई।
Comments