मोहनलालगंज के मऊ गांव मे करोना संदिग्ध युवक मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

मोहनलालगंज के मऊ गांव मे करोना संदिग्ध युवक मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

मोहनलालगंज के मऊ गांव मे करोना संदिग्ध युवक मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा


मोहनलालगंज के मऊ गांव में रहने वाले एक युवक जो की पीजीआई अस्पताल के कीमो थेरैपी विभाग में वार्ड ब्वाॅय के रूप में संविदा पर तैनात हैं जिन्हे बीते मंगलवार से बुखार और सीने में दर्त की शिकायत महसूस हुई जिस पर उन्होने बुखार की दवा पैरासीटामाल ले ली जिससे उन्हे तुरंत तौर में आराम मिल गया लेकिन शुक्रवार को घर से पीजीआई जाते समय मुरलीनगर के सामने उन्हे चक्कर आ गया और वो मोटरसाईकिल समेत लड़खड़ा गए और अपने घर पर फोन कर सूचना दी तब इन्हें परिजन ने तत्काल कस्बे में स्थित संजीवनी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद संदिग्ध युवक को पीजीआई अस्पताल ले जाया गया जहां थर्मल स्केनिंग और कोरोना जांच के सैम्पल लेकर घर में कोरन्टीन होने की बात कह कर घर भेज दिया गया। शनिवार देर रात कोरोना पाॅजिटिव होने की रिपोर्ट आने पर पीजीआई से फोन पर सूचना दी गईकि युवक को लेकर तत्काल पीजीआई आ जाओ, परिजन ने आनन फानन में युवक को लेकर पीजीआई पहुंचे जहां उन्हें कोरोना पाॅजिटिव बताकर तत्काल लखनऊ स्थित केजीएमयू में भर्ती करा दिया गया। वहीं युवक को कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर मऊ गांव पहुंचते ही हड़कम्प मच गया । परिचित और मोहल्ले के जो लोग युवक व उनके परिजनों के संपर्क में थे सभी के अंदर दहशत व्याप्त हो गई । वही मऊ गांव

निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना,पाॅजिटिव आने पर ग्रामीणों के अंदर दहशत व्याप्त हो गई। खबर सोशल मीडिया पर चली तो आनन फानन में कोतवाल जीडी शुक्ला मऊ गांव पहुंचे और माइक के जरिए गांव मे घूमघूम कर ऐलान किया कि कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले, अगर कोई व्यक्ति बगैर मास्क के बाहर घूमता पाया गया तो उसके दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी कोतवाल ने लोगो से अपील की कि बाहरी लोगो के आने जाने पर तत्काल रूप से रोक लगाई जाए वर्ना हमें सख्ती करनी पड़ेगी।

वही ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डरे सहमें ग्रामीणों ने स्वयं आगे आकर किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने जाने पर पूर्णतया पाबंदी लगाते हुए युवक के घर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर बांस बल्लियों व कांटेदार झाड़ियां, ठेलिया और बीच रास्ते पर मारूती कार आदि लगाकर लोगो के आने जाने पर पाबंदी लगा दी।

साथ ही आस पास के मोहल्लों में भी ऐलान करा दिया कि कोई भी व्यक्ति बगैर किसी काम के घर से बाहर न निकले और घर से निकलने वक्त मास्क या अंगौछा आदि से मुंह ढककर ही निकले साथ ही हर हाल में सामाजिक दूरी बनाकर रखें।

मऊ गांव मे युवक की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज देखकर ब्लॉक से आए दो सफाई कर्मचारी खानापूर्ति के ‌‌‌‌‌नाम पर छिड़काव हेतु महज आधा गैलन दवा लेकर आए और कोरोना पाॅजिटिव युवक के घर व अगल बगल रहने वाले दो तीन पड़ोसियों के घर के सामने सड़क पर ही दवा का छिड़काव करके चलते बने। ग्रामीणों द्वारा अन्य घरों के आगे दवा छिड़काव की बात कही गई लेकिन पर्याप्त दवा न होने और दूसरी शिफ्ट के लोगो के आने की बात कह कर चले गये। प्रशासन द्वारा की गई इस तरह की घोर लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर प्रशासन की निंदा की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *