विशेष शिक्षा सचिव ने सिसेंडी जबरौली मे बनी निगरानी समितियों का किया निरिक्षण

विशेष शिक्षा सचिव ने सिसेंडी  जबरौली मे बनी निगरानी समितियों का किया निरिक्षण

Prakash prabhaw news

विशेष शिक्षा सचिव ने सिसेंडी  जबरौली मे बनी निगरानी समितियों का किया निरिक्षण

मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा

मोहनलालगंज। कोविड-19 के लिए शासन की ओर से नोडल अफसर के रूप में नामित विशेष सचिव(माध्यमिक शिक्षा उ०प्र०) जय शंकर दुबे ने गुरूवार को सिसेंडी,गौरा,जबरौली गांवो का निरीक्षण किया।इन गांवो में प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। नोडल अफसर जय शंकर दुबे ने सभी के घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।नोडल अफसर ने ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों से भी जानकारी ली। जबरौली में निरीक्षण के दौरान निगरानी समिति ने बाहर से कुछ दिन पहले गांव आये युवक शिवम द्वारा होम क्वारंटीन के नियमो का पालन ना किये जाने की  शिकायत की।जिस पर उन्होने मौके पर मौजूद एसडीएम पल्लवी मिश्रा को शिवम को तत्काल राधा स्वामी क्वांरटीन सेन्टर भेजने के निर्देश दिये।जिसके बाद शिवम को राधा स्वामी क्वारंटीन सेन्टर भेजा गया।उन्होने  निगरानी समितियों को गांव में बाहर से आने वाले लोगो के होम क्वारंटीन के लिए शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। कहा कि होम क्वारंटीन करने वाले लोगों पर निगरानी समिति पैनी निगाह रखे। ताकि वे 21 दिन एकांत में ही अपने घर में रहें। इस दौरान किसी भी कीमत पर परिजनों से घुलना.मिलना जान जोखिम में डालने के समान होगा।उन्होने एसडीएम पल्लवी मिश्रा को निर्देश दिए कि वह नियमित होम क्वारंटीन करने वालों के सेहत की जांच कराना सुनिश्चित कराये । किसी को जरा सी भी दिक्कत होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाए। इस मौके पर तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा,बीडीओ भोलानाथ कनौजिया,एडीओ(पंचायत) कमल किशोर शुक्ला मौजूद रहे

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *