अहिधाम मंदिर और अहिनवार गांव में फादर अभिषेक व स्वामी लखनानंद महाराज की मौजूदगी में गरीबो को राशन का वितरण किया गया

अहिधाम मंदिर और अहिनवार गांव में फादर अभिषेक व स्वामी लखनानंद महाराज की मौजूदगी में गरीबो को राशन का वितरण किया गया

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला

मोहनलालगंज।

अहिधाम मंदिर और अहिनवार गांव में फादर अभिषेक व स्वामी लखनानंद महाराज की मौजूदगी में गरीबो को राशन का वितरण किया गया

भारत में कोरोना वायरस(COVID- 19) के कारण चल रहे लाॅकडाउन  के चलते गांवो में गरीबो को खाने पीने की हो रही परेशानी के मद्देनजर कोई गरीब भूखा ना रहे इस अभियान के कार्यक्रम में  सोमवार को उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्रीश त्रिपाठी की मौजूदगी में विलवर्स ईस्टर्न चर्च संस्था के फादर अभिषेक के सहयोग से अहिधाम मंदिर और अहिनवार गांव में फादर अभिषेक व स्वामी लखनानंद महाराज की मौजूदगी में 50  जरुरतमंद परिवारों को सामाजिक दूरी बनाते हुए  राशन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निगोंहा चिरंजीव मोहन, डेहवा ग्राम प्रधान व जिला प्रधान संघ महासचिव लवकुश यादव, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष नवीन वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान सभी क्षेत्रवासियो से लाॅकडाउन का पालन करते हुए अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपील किया गया।

दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा

राशन सामग्री वितरण के पश्चात पुलिस का एक और मानवीय चेहरा देखने को मिला जब थाना प्रभारी निगोंहा चिरंजीव मोहन ने बच्चों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए अहिनवार गांव के बच्चों को बुलाकर टाॅफी, बिस्कुट व फ्रूटी व चिप्स के पैकेट बांटे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *