मोहनलालगंज पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 July, 2020 06:35
- 3376

मोहनलालगंज पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अंतर्गत कोतवाली मोहनलालगंज पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोरों के पास से चोरी के मोबाइल और स्मैक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहनलालगंज जी.डी. शुक्ला ने बताया कि एस.आई. सचिन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के दहियर गांव के निकट गंगा खेड़ा मोड़ के पास गस्त पर थे तभी दो संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई पड़े, जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर उन्होंने गुड्डू पुत्र मुबीन निवासी कटरा उत्तरी जरवल जिला बहराइच और मोहम्मद अतीक पुत्र इदरीश निवासी पुरानी बांसमंडी खदरा निराला थाना हसनगंज जनपद लखनऊ बताया की पुलिस टीम ने तलाशी ली जिनके पास से मंहगी कीमत के पांच मोबाइल फोन और दस ग्राम स्मैक बरामद की गई।
जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला ने बताया की उपरोक्त दोनों गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि वह दोनों शातिर चोर हैं और मोबाइल चोरी करने के अभ्यस्त अपराधी हैं। उपरोक्त अभियुक्तों को थाने पर मुकदमा दर्ज करआवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

Comments