केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की भेंट
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 December, 2024 21:31
- 199

केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की भेंट
व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर दिया जोर
लखनऊ/ नई दिल्ली, 26 दिसंबर 2024
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और मुजफ्फरनगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने भेंट कर व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश, विशेषकर मुजफ्फरनगर के उद्यमियों को सेंट्रल जीएसटी और स्टेट जीएसटी विभागों में आ रही कठिनाइयों और विसंगतियों के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जीएसटी पंजीकरण, रिटर्न फाइलिंग, टैक्स भुगतान और जीएसटी कानून से संबंधित परामर्श सेवाओं की बेहतर उपलब्धता के लिए सुविधा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों को सरल और सुगम प्रक्रिया से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इन सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर के सर्वांगीण विकास और अन्य राजनीतिक विषयों पर भी केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की।
Comments