मुंबई से बहराइच आ रही मिनी ट्रक डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दर्जनों घायल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 May, 2020 09:20
- 3871

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़
बहराइच।
मुंबई से बहराइच आ रही मिनी ट्रक डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दर्जनों घायल
फखरपुर थानाक्षेत्र के मदन कोठी के पास मुंबई से बहराइच आ रही मिनी ट्रक डी सी एम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई
दर्जनों गंभीर रूप से घायल।
थाना क्षेत्र फखरपुर के मदनकोठी अंतर्गत महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम नम्बर MH 03 PV 0429 अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर बगल में पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें बैठे यात्रियों में से 30-35 लोग घायल हो गए है। सूचना पर थाना स्थानीय द्वारा सभी को सदर अस्पताल पहुँचाया गया है जहाँ पर एक व्यक्क्ति की हालत नाजूक है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,क्षेत्राधिकारी कैसरगंज ,व प्रभारी निरीक्षक फखरपुर ,देहात,नगर मौके पर मौजूद है,अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments