आगामी त्योहारों को लेकर मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

आगामी त्योहारों को लेकर मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

आगामी त्योहारों को लेकर मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


मोहनलालगंज।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मोहनलालगंज कोतवाली परिसर मे आगामी त्योहार दुर्गापूजा, दशहरा तथा चेहल्लुम को लेकर थाना परिसर मे गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने बताया कि नवरात्र दुर्गा पूजा और चेहल्लुम को लेकर सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठक की गई और नवरात्र, दुर्गा पूजा और चेहल्लुम को शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की सभी से अपील की गई तथा दुर्गा पंडालों एवं रामलीला में आने वाली भीड़ की समुचित व्यवस्था करने हेतु पंडाल संचालकों व रामलीला के आयोजकों को सख्त हिदायत भी दी गई कि किसी भी गांव या कस्बे में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो पुलिस को सूचना दे तथा सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक खबरें न फैलाये न ही कोई टिप्पणी करें। अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा वहीं दशहरा मेला को लेकर स्टैंड की व्यवस्था को लेकर बताया गया जिससे राहगीरों को कोई परेशानी न उठानी पड़े। इस मौके पर इन्द्र बहादुर सिंह, अखिलेश कुमार मिश्रा उर्फ बराती मिश्रा, प्रधान भसंडा ललित शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि सिसेंडी राकेश जायसवाल, प्रदीप सिंह, मोहम्मद कय्यूम सहित कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *