सभी मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए-सुरेश खन्ना
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 April, 2020 22:42
- 4625

Prakash Prabhaw News
सभी मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए-सुरेश खन्ना
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सा संस्थानों में कोविड केयर फंड से एडवांस लैब स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है।
इनमें राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा, सुपर स्पेशलिटी बाल चिकित्सालय एवं शैक्षिक संस्थान नोएडा, राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा, राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं, राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन,राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ में एडवांस लैब स्थापित की जाएंगी ।
इसके साथ ही 5 स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती,अयोध्या,बहराइच, फिरोजाबाद एवं शाहजहांपुर में भी कोविड-19 की जांच हेतु वी एस एल-3 लैब स्थापित किए जाएंगे।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि इन सभी संस्थानों,मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में लैब स्थापित करने के लिए कोबिड केयर फंड से 04.50 करोड़ रुपए प्रति लैब स्वीकृत हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इन लैब के स्थापित हो जाने से कोविड-19 की जांच में तेजी आएगी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री आज एनेक्सी में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत विभाग द्वारा तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जगह पर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बेड एवं आवश्यक चिकित्सक तथा मेडिकल स्टाफ की भी सुनिश्चितता तय कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में एक्टिव क्वॉरेंटाइन कमरों की पर्याप्त व्यवस्था हो और यदि कम हैं तो उनके संबंध में तैयारी करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
Comments