ईद को लेकर मौलाना ने फतवा किया जारी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 May, 2020 11:12
- 3357

prakash prabhaw news
लखनऊ।
रिपोर्ट, सर्वेश आबिदी
ईद को लेकर मौलाना ने फतवा किया जारी
दारुल उलूम लखनऊ की तरफ से सोमवार को मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एक फतवा जारी किया है।जारी किए गए फतवे में कहा गया कि ईद के लिए नए कपड़े जरूरी नहीं है, आपके पास में हैं जो भी अच्छे कपडे हो उन्हीं का इस्तेमाल करें।
आपको बताते चले कि देश में कोरोना के जानलेवा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। यह देशव्यापी लॉकडाउन अभी तो 17 मई तक चलेगा। इस लॉकडाउन को देखते हुए लखनऊ में ऐशबाग के दारुल-उलूम मदरसे ने नमाज के लिए एक फतवा जारी किया है। यह फतवा लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में ईद और अलविदा की नमाज को लेकर जारी किया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन अभी और बढ़ाया जा सकता है क्योंकि कोरोना के नए मामले इधर काफी तेजी से सामने आए हैं।
लखनऊ में ऐशबाग के दारुल-उलूम मदरसे की तरफ से सोमवार को जारी किए गए फतवे में कहा गया कि ईद के लिए नए कपड़े जरूरी नहीं है आपके जो भी अच्छे कपड़े हैं उन्हीं का इस्तेमाल करें। यह फतवा मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जारी किया है।
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने फतवे में आगे कहा कि लॉकडाउन बढ़ने और मस्जिदों को परमिशन ना मिलने पर वर्तमान व्यवस्था लागू रहेगी। इमाम मोअज्जम के अलावा जो तीन लोग नमाज वर्तमान में पढ़ रहे हैं, वही लोग ईद और अलविदा की नमाज भी पढ़ेंगे।
फरंगी महली ने फतवे में ईद का जश्न मनाने को लेकर कुछ हिदायतें भी लिखी हैं कि बाकी सभी लोग अपने घरों पर ही नमाज अदा करें। घर के 4 लोगों में एक व्यक्ति इमामत कर नमाज पढ़ ले। ईद की नमाज आपके घर में हो जाएगी। कोई किसी के घर पर मिलने ना जाए, घर पर ही खुशियां मनाएं। ना किसी के गले मिलें, ना हाथ मिलाएं। इसके साथ फरंगी महली ने लोगों से कहा कि ईद की नमाज में अल्लाह से दुआ करें कि कोरोना से मुक्ति दें।
Comments