मोटर साईकिल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
- Posted By: Mukesh
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 October, 2023 16:00
- 590

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 13/10/2023
रिपोर्ट मुकेश कुमार
मोटर साईकिल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
कौशाम्बी पिपरी थाना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव व सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नरायन के कुशल निर्देशानुसार पिपरी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह व तेज तर्रार चायल चौकी इंचार्ज मनोज तोमर ने अपने हमराहियों संग आगामी त्योहार नवरात्र व दशहरा को मद्देनजर रखते हुए मोटर साइकिल से फ्लैग मार्च करते हुए चायल कस्बा ,व मोहम्मदपुर, पुरैनी,मनौरी , मीरपुर ,चलौली आदि गांवों में भ्रमण करते हुए लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाए। और कहा कि ये त्योहार आपसी भाई चारे का त्योहार है। इस त्योहार को मनाने में सभी एक दूसरे का सहयोग करें। इस भ्रमण को देखते हुए उपरोक्त गाँव के लोगों में सुरक्षा का आभास देखने को मिला।
Comments