मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों ईवीएम का दिया गया प्रशिक्षण

मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों ईवीएम का दिया गया प्रशिक्षण

PPN NEWS 

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों ईवीएम का दिया गया प्रशिक्षण

कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए एमवी कान्वेट स्कूल एण्ड कालेज, ओसा में आज चौथे दिन मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम) को सामान्य एवं ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया।

 

मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार सिंह नीतीश यादव एवं विकास पाण्डेय द्वारा मतदान कार्मिकों को सामान्य प्रशिक्षण यथा-वास्तविक मतदान तिथि के एक दिन पूर्व (पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन) के कार्य/दायित्व की विस्तृत जानकारी/प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार मतदेय स्थल पर की जाने वाली कार्यवाही,बूथ व्यवस्था,वास्तविक मतदान के दिन की कार्यवाही, मॉक पोल, ईवीएम मशीनों का संयोजन, विशेष परिस्थिति आने पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान समाप्ति के नियत समय पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान समाप्ति के बाद की जाने वाली कार्यवाही आदि के बारे में विस्तृत जानकारी/प्रशिक्षण दिया गया।


मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को ईवीएम का प्रशिक्षण यथा-वीवीपैट,बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करना, मॉक पोल,स्पेशल टैग लगाना, ईवीएम मशीन की सीलिंग एवं मतदान से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के विषय में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। तकनीकी सहायक प्रशिक्षण श्री दिलीप कुमार वर्मा द्वारा मतदान कार्मिकों को मतदान प्रतिशत संकलन ऐप के विषय में प्रशिक्षण दिया गया।

   

यह प्रशिक्षण 02 पालियों-प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली-अपरान्ह 02 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित की गई। प्रथम पाली में-400 एवं द्वितीय पाली में-400 मतदान कार्मिकां को प्रशिक्षण दिया जाना था, जबकि प्रथम पाली में सभी 400 मतदान कार्मिकां को प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय पाली में 397 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया, 03 मतदान कार्मिक-प्रधान आबकारी सिपाही अजय भूषण त्रिपाठी, एक्सरे टेक्नीशियन प्रमोद कुमार वर्मा एवं सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पश्चिम सरावां श्री नरेन्द्र कुमार अनुपस्थित रहें। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानंद यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *